Greater Noida Fire : NPCL के सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कई सेक्टरों की बत्ती गुल | वनइंडिया हिंदी

2020-08-19 3,251

A massive fire broke out on Wednesday at the power house of Noida Power Company Limited located in Sector 148, Greater Noida. The fire took a terrible form on sight. The fire has engulfed many transformers. In the footage surfaced from the scene, it can be seen that the fire is burning and black smoke is spread around. The flames are seen rising.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 148 स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के पावर हाउस में बुधवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और कई ट्रांसफॉर्मरों को चपेट में ले लिया. घटनास्थल से सामने आए फुटेज में देखा जा सकता है कि आग धू-धूकर जल रही है और आस-पास काला धुआं फैला हुआ है. आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

#NPCLFire #GreaterNoida #NoidaFire

Videos similaires